Invalid slider ID or alias.

कोविड 19 जागरूकता रैली निकाल किया मास्क का वितरण।

पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
चित्तौड़गढ़

नगर परिषद चित्तौगढ एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चित्तौडगढ द्वारा कोरोना 19 से बचाव हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली प्रभारी स्थानीय संध चित्तौडगढ सचिव देवकी नन्दन वैष्णव ने बताया की वैष्विक महामारी कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूकता अभियान अन्तर्गत दिनांक 12.11.2020 को रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के मध्यस्थ सुभाष चैक से हरिझंडी दिखा कर आरम्भ कर निकटवर्ती व्यस्ततम न्यू क्लाॅथ मार्केट में जागरूकता हेतु दुकान-दुकान पर जाकर व्यवसायी से नो मास्क नो एन्ट्री का संदेष प्रसारित किया। इस अवसर पर नगर परिषद चित्तौडगढ द्वारा आमजन को 500 मास्क का वितरण भी किया गया। रैली के दौरान जिला प्रबंधक नगर परिषद डाॅं. आषीष त्रिपाटी, कमल मोड एवं सीओ गोपाल षर्मा ने कोविड 19 के प्रभावों एवं उनसे बचाव के लिए सरकार द्वारा किये जा रहें प्रयासों के बारे में अवगत कराया।
कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देषो की अनुपालना में वातावरण को स्वच्छ, प्रदूर्षण मुक्त रखने के लिए हरित दीपावली, स्वच्छ दीपावली का संदेष देते हुए पटाखे न फोडने के लिए आव्हान किया।

रैली में जिला प्रषिक्षण आयुक्त हेमेन्द्र कुमार सोनी, पूर्व सचिव राजकुमार सुखवाल, कोषाध्यक्ष पंकज दषोरा, स्काउटर अजय सिंह राठौड, पुखराजपुरी गोस्वामी, अनिक्षित श्रीवास्तव, गाइडर शीला दषोरा, सुनीता अग्रवाल, रोवर सुरेन्द्र चन्द्र कच्छावा, रतन लाल जटिया, रेंजर सात्विका शर्मा, अर्चना नेगी, अंजली ओझा, पूजा कंवर चैहान, रेणुका सोनगरा, विदुषी दषोरा, रमेष चन्द्र सेन आदि ने भाग लिया।

Don`t copy text!