Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड़-शीत लहर की चपेट में ग्रामीण क्षेत्र भी, इंदोकली में जमी बर्फ की परत।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता सिटी। उपखंड के मेड़ता रोड सहित कई गांवो में पिछले 2 दिन से सर्दी का असर बढ़ गया है और शीत लहर चल रही है जिसके कारण लोग जगह-जगह अलाव जलाकर अपनी सर्दी को दूर भगाने की मशक्कत कर रहे हैं वही कई लोग सुबह देर तक रजाइयों में दुबके नजर आते हैं। इसी कड़ी में मेड़ता रोड के समीपवर्ती गांव इंदोकली में मेथी की सूखी हुई फसल पर शनिवार सुबह बर्फ की परत जमी हुई नजर आई । किसान गजेंद्र भाकर, रामभरोस, सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया बर्फ की वजह से मेथी की फसल काली होने की संभावना है, वही काफी सालों के बाद ऐसी बर्फ की परत देखने के लिए सुबह-सुबह ही किसान अपने अपने खेतों में पहुंचे। इस दौरान किसानों ने बताया कि अचानक बढ़ी इस सर्दी के कारण मेथी की फसल में पाला पड़ने की संभावना है जिसके कारण मेथी की फसल को भारी नुकसान हो सकता है जो किसानों के लिए चिंता का विषय है।

Don`t copy text!