नागौर/मेड़ता रोड़- ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चयन हेतु छात्रों ने किया अभ्यास, मेड़ता रोड में आयोजित हुए ट्रायल मैच आयोजनकर्ता सरपंच ही नहीं रहे मौजूद।
वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता सिटी।उपखंड की ग्राम पंचायत मेड़ता रोड मे शुक्रवार को ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चयन हेतु छात्रों द्वारा अभ्यास किया गया। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजन करवाए जा रहे है। जिसको लेकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता रोड के शारीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार टाक ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के दौरान मेड़ता रोड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूपड़ास के शारीरिक शिक्षक नारायण सिंह चोपड़ा के नेतृत्व में क्रिकेट मैच की ट्रायल ली गई है तथा चुने जाने वाले खिलाड़ियों का प्रतियोगिता हेतु टीम में चयन किया जाएगा। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दत्तानी के शारीरिक शिक्षक ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि क्रिकेट मैच की ट्रेन में कुल 4 टीमों ने भाग लिया जिसमें टीम बी का मुकाबला टीम ई से हुआ वही टीम ए का मुकाबला 3 एफ हुआ इस दौरान टीम इ ने 78 रन बनाए तथा टीम बी ने 83 रन बनाकर टीम इ को 5 रन से पराजित किया तथा जीत हासिल की वही टीम ए मुकाबला टीम एफ हुआ जिसमें टीम एफ ने 55 रन बनाए तथा टीम ए ने 98 रन बनाकर टीम एफ से 43 रन बनाकर जीत हासिल की।वही ग्रामीण ओलंपिक ट्रायल मैच के दौरान मेड़ता रोड ग्राम पंचायत के आयोजनकर्ता सरपंच नहीं पहुंचे और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि ट्रायल मैच के दौरान नजर आया। सबसे बड़ी बात तो यह नजर आई की ग्राम पंचायत के द्वारा उक्त मैच के दौरान किसी प्रकार की कोई व्यवस्था मैदान में नजर नहीं आई। ना तो ग्राम पंचायत द्वारा वहां पर पीने के पानी की माकूल व्यवस्था थी और ना ही कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी जबकि यह सारी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होती है इसके बावजूद वहां पर पीने के पानी तथा टेबल कुर्सी की व्यवस्था भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता रोड के अध्यापक गण खुद लेकर पहुंचे। इस से ज्ञात होता है कि ग्राम पंचायत ने राज्य सरकार के नियमों की पालना कर दिखावा करके इतिश्री कर ली है।
इस दौरान नारायण सिंह चोपड़ा, जितेंद्र कुमार टाक, ब्रह्मानंद शर्मा, दीनाराम छाबा, बनवारीलाल बालोटिया, टाइगर कापड़ी, आरिफ खान, अंशुमन व्यास तथा दिनेश कुमार सोनी सहित अनेक जने मौजूद थे।