वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया जानकारी में सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित है यह योजना रबी फसल 2021-22 के लिए लागू की गई है। यह योजना किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई का एक सरलतम माध्यम है । इससे किसानों को अचानक आए जोखिम या प्रतिकूल मौसम की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई हो जाती है। इस योजना में ऋणी एवं गैर ऋणी दोनों ही प्रकार के किसान लाभान्वित हो सकते हैं । इस योजना के बारे में ग्रामीण अपने ग्राम साथी अथवा सहायक कृषि अधिकारी के कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बीमा यूनिवर्सल सिंपू जनरल इंश्योरेंस द्वारा किया जारहा है । बीमा कंपनी प्रतिनिधि समीर पाल ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में समझाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें भूत बंगला के साथ बस स्टैंड पर भी हुआ। जिसमें सैंकड़ो ग्रामीणों ने इस मंचन को देखा।
Invalid slider ID or alias.