वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा की दूसरी बड़ी ग्राम पंचायत सावा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जिस पर ग्राम पंचायत का ध्यान नहीं जा रहा है, जिसके चलते आमजन परेशान है।
गौरतलब है कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है वहीं दूसरी ओर सावा ग्राम पंचायत इस मिशन को धता बताते नजर आ रहे हैं और सबसे प्रमुख कार्य जो सफाई का होता है वह भी ग्राम पंचायत पूरी जिम्मेदारी के साथ नहीं कर पा रही है, हाल ही में पंचायत को कचरा उठाने के लिए ऑटो भी मिला फिर भी अधिकांश वार्डो के हालात खराब है और जगह-जगह कचरे और गंदगी के ढेर लगे हैं जिसके चलते क्षेत्रवासियों को मौसमी बीमारियों का डर सता रहा है और आमजन का जीना तक दुश्वार हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कहीं बाहर ग्राम पंचायत को अवगत करवाया लेकिन ग्राम पंचायत और वार्ड पंच अपने ही झगड़ों में उलझे नजर आते हैं और कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते क्षेत्र में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने जल्द सफाई करवा इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
Invalid slider ID or alias.