Invalid slider ID or alias.

जाशमा-भारत विकास परिषद द्वारा जाशमा में जरूरतमंद बालकों को स्वेटर वितरण किए

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।भोपालसागर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा में भारत विकास परिषद कपासन द्वारा 85 बालकों को स्वेटर वितरण किए गए। भारत विकास परिषद द्वारा जरूरतमंद की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। कपासन हमारा बड़ा क्षेत्र है। हम कई प्रकार की सामाजिक सेवा करते हैं। जिसमें विद्यालय के साथ साथ आमजन के लिए जैसे कोरोना काल में कोरोना के समय ऑक्सीजन की व्यवस्था, ब्लड डोनेशन कैंप आदि की व्यवस्था की जाती है। बालकों को कई गांव में गोद भी ले रखे हैं। जहां बालकों को पुस्तकें, बैग ड्रेस ,जूते, मोजे ,कपड़े कंबल आदि व्यवस्था की जाती है। हमारा 110 सदस्यों का परिवार है। जहां हम एक साथ काम करते हैं। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोमानी ,सचिव घनश्याम गौड, सदस्य बादशाह, प्रदीप चंडालिया, मुकेश जागेटिया, भगवती लाल सोमानी, मुरलीधर, लक्ष्मी लाल आचार्य, ग्राम पंचायत जाशमा के सरपंच देवीलाल लोहार ,ओबीसी मंडल अध्यक्ष राजू सोनी, महामंत्री शंभूलाल, पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल बेरवा सहित जनप्रतिनिधि थे।
प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीणा, बाबूलाल, घनश्याम वर्मा ,शंकर लाल, संपत जाट, गोपाल प्रजापत, दिनेश धोबी, मैडम सहित शिक्षको ने सभी का स्वागत किया। संचालन इकबाल हुसैन खान ने किया।

Don`t copy text!