Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ ।बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में समिति कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में उप श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बाल श्रम की रोकथाम से संबंधित बारीकी से जानकारी दी। जिले में बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया जाना, वर्ष 2021 मे 18 बाल श्रमिको को मुक्त कराना, सर्किट हाउस से दो बाल श्रमिको को मुक्त करा, बकाया भुगतान कराने तथा आवश्यक कार्रवाई कर एफ आई आर दर्ज कराने आदि की जानकारी दी।
बैठक में उपस्थित चिकित्सा विभाग, चाइल्ड लाइन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस प्रशासन, तथा बाल कल्याण समिति आदि द्वारा बाल श्रम की रोकथाम के कामों की जानकारी लेते हूए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में श्रम निरीक्षक महेंद्र सिंह, पुलिस उप निरीक्षक जया वर्मा विशेष शिक्षक दीपक शर्मा, महिला पर्यवेक्षक
रेखा वर्मा, राजेंद्र शर्मा, डाक्टर पंकज, चाईल्ड लाइन से समन्वयक भूपेंद्र सिंह, नवल कुमार, करण जीनवाल, नवीन काकरडदा, जनक सिंह, श्रम विभाग से सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी, विरेन्द्र, प्रयास संस्थान से समन्वयक रामेश्वर लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
चाइल्ड लाइन से भुपेंद्र सिंह,तथा प्रयास संस्थान से रामेश्वर लाल शर्मा आदि ने भी बाल श्रम रोकथाम के सुझाव दिये।
बाल श्रम की रोकथाम हेतु श्रम आयुक्त राजस्थान के निर्देश पर 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक संघन अभियान चलाकर बाल श्रम उन्मूलन हेतु औधोगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के संचालकों, नियोजकों , आदि से शपथपत्र भरवाने, जन जागरण रेली का आयोजन करने, पोस्टर पेम्पलेट वितरण कराने आदि द्वारा अभियान चलाकर बाल श्रम रोकथाम के कार्यक्रम होने की भी उप श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने जानकारी दी।
बाल श्रम की रोकथाम हेतु सभी संबंधित विभागों को जमीनी स्तर पर सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश दिये।

Don`t copy text!