वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर@ डेस्क।
भूपालसागर। नगर में श्री विद्या भारती संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित आदर्श विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय विकास योजना बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाधर जोशी ग्राम पंचायत भूपालसागर के सरपंच प्यार चन्द्र भील, उपसरपंच विजय कुमार अग्रवाल, वार्ड पंच अशोक चपलोत सहित नगर जन-प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रमुख जन उपस्थित थे।
बैठक में मां सरस्वती, भारत माता एवं ऊं के चित्र के समक्ष सभी ने दीप प्रज्वलित कर दीप मंत्र का उच्चारण कर शिक्षा के साथ साथ देशभक्ति संस्कार का संकल्प लिया।
बैठक में श्री विद्या भारती संस्थान चित्तौड़गढ़ सह जिला सचिव दिनेश चन्द्र भट्ट ने वर्तमान में विद्या भारती के कार्य की उपयोगिता एवं आवश्यकता तथा समाज से सहयोग की अपेक्षा विषय रखा उसी के परिणाम स्वरूप वहां उपस्थित लोगों ने विद्यालय को आने वाले समय में भौतिक दृष्टि से सुंदर एवं श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया इसके तहत स्थानीय लोगों की भवन निर्माण समिति का गठन किया गया।
बैठक का संचालन प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चारण ने एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
Invalid slider ID or alias.