Invalid slider ID or alias.

डुंगला पंचायत समिति में 15 वार्डो के लिए अब 5 निर्दलीय ओर 2 बसपा सहित 37 मैदान में।

पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
चिकारडा
डूँगला पंचायत समिति के 15 वार्डो के लिए बुधवार को फार्म उठाने के बाद कांग्रेस , भाजपा व 5 निर्दलीय 2 बसपा सहित 37 फार्म बचे है । एक निर्दलीय द्वारा फार्म उठाने के बाद 37 उम्मीदवार 15 वार्डो के लिए बचे है। बुधवार को उपखंड कार्यालय में स्थित निर्वाचन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सही बचे 37 फार्म पर सिम्बोल जारी किए । अब कांग्रेस व भाजपा के 15 – 15 उम्मीदवार मैदान में है।
इनके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 1 से 3 उम्मीदवार जिसमे गोपाल तेली ,देवीलाल ओर चुन्नीलाल, वार्ड 2 से नारायणी बाई , वार्ड 6 से महेंद्र सिंह उम्मीदवार बचे है वही बसपा से वार्ड 7 में नक्षत्र मल व वार्ड 11से शंकरलाल के फार्म बचे है। एक निर्दलीय प्रत्याशी शंकरी बाई ने उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के बाद कुल 37 उम्मीदवार मैदान में बचे है वार्ड नंबर 1 में 5 उम्मीदवार व 2, 6 ,7,11 में तीन तीन व शेष बचे 10 वार्डो में कांग्रेस बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा। चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद सभी केंडिडेट मैदान में बैठको मे भाग लेने लगे है।

Don`t copy text!