Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- विधानसभा क्षेत्र के गांवो के विकास के लिए 10.69 करोड़ स्वीकृत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों व गांवो में अब लगेंगे विकास के पंख।
प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के विकास के कार्यों के लिए नगर विकास न्यास यूआईटी द्वारा 1069.9 लाख रुपये के कार्य आदेश व स्वीकृति जारी हुई। एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1-ग्राम सेमलिया में एनएच बोजुन्दा से जाफ़र खेड़ा तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य लागत 215.32 रुपये 2- ग्राम रोलाहेड़ा में चंदेरिया से रोलाहेड़ा तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य 203.05 लाख रुपये 3-ग्राम ऐराल में मोरमंगरी से एनएच अंडर ब्रिज तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य 329.70 लाख रुपये 4- ग्राम रोलाहेड़ा मे चंदेरिया से चोगावडी तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य 200 लाख रुपये 5- ग्राम माताजी की पाण्डोली मे सामुदायिक भवन पाण्डोली में 9.97 लाख, 6-ग्राम रोलाहेडा में सामुदायिक भवन रोलाहेडा में 9.97 लाख रू., 7-सामुदायिक भवन रेगर समाज ग्राम रोलाहेडा मे 9.97 लाख, 8-ग्राम जाफरखेडा में सामुदायिक भवन देव नारायण मन्दिर ग्राम पंचायत सेमलिया 9.97 लाख 9-ग्राम पंचायत जालमपुरा ग्राम ओरडी मे सामुदायिक भवन 9.97 लाख, 10-ग्राम जालमपुरा मे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जालमपुरा मे 9.97 लाख, 11-ग्राम ओछडी मे सामुदायिक भवन महादेव जी मन्दिर चौराहे के पास, ओछडी 9.97 लाख, 12-ग्राम पंचायत कश्मोर मे ग्राम धनेतखुर्द सामुदायिक भवन 9.97 लाख, 13-ग्राम पंचायत जालमपुरा मे ग्राम ओरडी मे महिला स्नानगृह 7.70 लाख, 14- ग्राम पंचायत जालमपुरा मे महिला स्नानगर 7.70 लाख, 15-ग्राम पंचायत मानपुरा मे गांव गोपालनगर मे महिला स्नानगर 7.70 लाख, 16-ग्राम पंचायत ओडुन्द मे ग्राम मिश्रो की पीपली मे सीसीरोड निरज चतुर्वेदी के मकान से भैरूलाल गाडरी के मकान तक 9.35 लाख, 17-ग्राम पंचायत ओडून्द मे गांव मिश्रो की पीपली मे सीसी रोड मेन रोड से भूरा चमार के मकान तक राशि 9.62 लाख रुपये की स्वीकृति व कार्य आदेश जारी हो चुके है।
पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने बताया कि चित्तौडगढ विधानसभा के गांवो के विकास के लिए और कार्य आदेश व स्वीकृतियॉ भी शीघ्र जारी की जाएगी।

Don`t copy text!