वीरधरा न्यूज।भुपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द मे सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर के अनुसार मानवाधिकार वे सिद्धांत है जो मानव के व्यवहार से संबंधित कुछ निश्चित मानक स्थापित करते है ।संयुक्तराष्ट्र के चार्टर मे यह कथन हे कि कुछ ऐसे मानवाधिकार है जो कभी किसी प्राणी से छिने नहीं जा सकते है। जैसे- मानव की गरीमा, स्वभाव, प्रकृति, स्त्री-पुरुष के समान अधिकार। इनकी घोषणा संयुक्तराष्ट्र मे 10 दिसंबर 1948 मे कई ।इसमे व्यक्ति की आयु, प्रजाति, मूलनिवास, स्थान, भाषा,जाति,धर्म, मे किसी प्रकार का भेदभाव निषेध बताया गया है, मानवाधिकार, वासुदेव कुटुम्बकम समानता आपसी भाईचारा, विश्व बंधुत्व, लोक कल्याण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर दिलीप सिंह गहलोत, सुनिता कुमारी बैरवा,सुप्रिया राव,रामनिवास चौधरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।