Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-जिला कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की समस्त योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें -जिला कलेक्टर

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने ग्रामीण विकास सभागार में शुक्रवार सुबह 20 सूत्री कार्यक्रम और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने रसद विभाग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गेहूं के आवंटन, उठाव एवं पोस से वितरण की जानकारी ली। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से ऊर्जा मित्र योजना, कुसुम योजना सहित निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी ली। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों की वर्तमान स्थिति एवं नामांकन की जानकारी प्रदान की गई। जिला कलेक्टर ने समस्त विभागों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए कहा। नगर परिषद ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया एवं इन योजनाओं में जिले में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिला रोजगार कार्यालय ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत लाभान्वित हो रहे युवाओं की संख्या से अवगत कराया। इसी तरह जिला उद्योग केंद्र द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की प्रगति से अवगत कराया गया। कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राजस्थान सिलिकोसिस नीति, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना एवं पालनहार योजना से लाभान्वित हो रहे लोगों के बारे में अवगत कराया। बैठक में एडीएम (प्रथम) रतन कुमार स्वामी एडीएम (द्वितीय) ज्ञानमल खटीक, डीएसओ विनय कुमार शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!