Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता सिटी-गोलियासनी गांव के छापर तालाब पर पौध संरक्षण कार्य परवान पर।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड।निकटवर्ती गांव गोलियासनी में ग्रामीण जन सहयोग से गांव के छापर तालाब परिसर में इन दिनों पौध संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। पूर्व उप सरपंच राधेश्याम शर्मा और शिक्षक अर्जुनराम छरंग ने बताया गांव के पेयजल के मुख्य स्रोत छापर तालाब परिसर में देसी और अंग्रेजी बबूल के सिवा कोई भी पेड़ पौधा यहां पर नहीं था, ऐसे में तालाब में आवारा व जंगली जानवरों के छाया के लिए कोई भी पौधा नहीं था, ऐसे में जानवरों को छाया के लिए भटकना पड़ता था, इसी बात को मदैनजर रखते हुए ग्रामीण जन सहयोग से पिछले 2 वर्ष से इस तालाब परिसर में पौधरोपण का कार्य चल रहा है, उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रेमियों की मेहनत से तालाब परिसर में 130 पौधे अब पेड़ बन चुके हैं और तालाब में पानी भरने आ रहे ग्रामीण और प्यास बुझाने आ रहे पशु पक्षी इन बड़े पेड़ों के नीचे छाया में विश्राम करते नजर आते हैं और उन्हें शकुन मिलता नजर आ रहा है ।ग्रामीण मूलचंद शर्मा और चुन्नीलाल ने बताया पेड़ पौधों के अलावा गांव के पेयजल के इस मुख्य तालाब में स्थित छतरी के पास और गोलियासनी से रूण जाने वाली सड़क के पास इसी तालाब की पाल पर दो बगिया भी लगाई गई है, जिसमें कई तरह के खुशबूदार और फूलदार पौधे लगाए गए हैं, जिनको देखकर निकलने वाले राहगीर भी सेल्फी लेने से नहीं चूकते हैं। ग्रामीण सुखदेव, दिनेश ,रामनिवास ,नेनाराम सहित सैकड़ों ग्रामीण बारी बारी से पेड़ पौधों को पानी देने और खरपतवार निकालने में भागीदारी निभा रहे हैं।

Don`t copy text!