Invalid slider ID or alias.

वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान पिता के इकलौते बेटे थे,परिवार में मचा कोहराम,हादसे की सूचना मिलने पर सरन नगर क्षेत्र में फैली शोक की लहर,देर रात तक घर पर लोगों का आना जाना लगा रहा।
आगरा के सरन नगर निवासी जांबाज पृथ्वी सिंह चौहान पिता के इकलौते बेटे थे,हादसा बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ था, हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी के अलावा 11 अन्य सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे,रावत किसी कार्यक्रम में शिरकत करने तमिलनाडु गए थे।
जनरल बिपिन चंद्र रावत के साथ आगरा निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह चौहान भी शहीद हुए हैं,जो हेलीकॉप्टर पायलट थे और ये न्यू आगरा रोड सरन नगर आगरा के निवासी थे।
थाना न्यू आगरा रोड क्षेत्र के सरन नगर निवासी जांबाज पृथ्वी सिंह चौहान के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान ने बिलखते हुवे बताया की बेटे के निधन का समाचार मुंबई में रह रही पुत्री शकुंतला ने पुत्रवधु कामिनी को फोन पर दी थी और हम परिजनों को टीवी समाचार के माध्यम से हादसे की जानकारी मिली थी,विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान खुद हेलीकॉप्टर चला रहे थे वे एक कुशल पायलट थे और उनको हेलीकॉप्टर उड़ाने का लम्बा अनुभव भी था।
परिजनों को जब देर शाम हादसे में अपने इकलौते जांबाज़ के निधन की सूचना मिली तो पूरे परिवार में चीत्कार मच गया। पत्नी कामिनी को भरोसा नही हो रहा था की हादसे में उसके पति का निधन हो चुका है,पति के निधन पर कामिनी की तबियत बिगड़ गई और दोनों मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था, बच्चों के सर से पिता का साया उठ चुका था,पिता सुरेंद्र सिंह चौहान की आंखों से अश्रुधारा रुकने का नाम ही नही ले रही थी उनका भी हाल बेहाल हो गया था,उनकी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र के लोगो को उक्त हादसे में जांबाज के शहीद होने की सूचना मिलने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और घर आने वाले लोगों की आंखे भी नम हो गई थी और वे रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।
जो हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है वो हेलीकॉप्टर सेना का सबसे मजबूत हेलीकॉप्टर माना जाता है जिसमे प्रधानमंत्री और सेना के अफसर ही यात्रा करते है, रूस निर्मित इस हेलीकॉप्टर के हादसे की जांच के आदेश सेना ने दिए है।

Don`t copy text!