Invalid slider ID or alias.

जालमपुरा शिविर में विधायक आक्या ने किया अवलोकन, ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति के ग्राम जालमपुरा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
विधायक आक्या पंचायत समिति भदेसर के कन्नौज ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में पहुंचकर पुश्तेनी पट्टे, जोब कार्ड, ई-श्रम कार्ड वितरीत किये। शिविर में सहकारी समिति से लोन स्वीकृत करवाने के साथ ही कृषि यंत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास एवं आधार कार्ड व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आवंटित किये गये। शिविर में दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, बैसाखी एवं श्रवण यंत्र वितरीत किये एवं पेंशन प्रकरणों के निस्तारण निस्तारण करवाया। शिविर में विधायक आक्या के साथ चित्तौडगढ उपखण्ड अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई, तहसीलदार शिव सिंह शेखावत ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान करते हुए शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों से वर्तमान में जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली।
शिविर में विधायक आक्या के साथ प्रधान देवेन्द्र कंवर, सावा मण्डल उपाध्यक्ष पृथ्वीराज जाट, धनेतकला सरपंच रणजीत सिंह भाटी, उपसरपंच संगीता नाथ, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री देवराज जाट, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल डूडी, रामनिवास गाडरी, नरेश जाट, खेमनाथ, धर्म सिंह जाट, रामनारायण जाट आदि कार्यक्रर्तागण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!