वीरधरा न्यूज। सोनियाना @ श्री कालु सेन।
सोनियाना।बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय चाकुडा में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर विधायक अर्जुन लाल जीनगर ,प्रधान भेरूलाल चैधरी के मुख्य आतिथ्य , भूमि विकास बैंक के उपाध्यक्ष लेहरूलाल जाट व सरपंच रोलिया रतन नाथ के विशिष्ठ आतिथ्य में एवं सरपंच शान्ता लौहार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । शिविर में 63 आशार्थियों को पेंशन के पीपीओ जारी किये गये । 150आवासीय पट्टे जारी किये गये 102 जोब कार्ड जारी किये गये 3 पालनहार के आवेदन ऑनलाईन कराये गये । आयुर्वेद विभाग द्वारा 64 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हे निःशुल्क दवा वितरण की गई । सरस डेयरी द्वारा 8 नये सदस्य बनाये गये, एक आशार्थि दुग्धदाता परिवार में डिलेवरी होने पर प्रसुति सहायता योजना में तीन किलों घी मुप्त दिया गया । पशुपालन विभाग द्वारा 46 पशुओं का उपचार किया गया एवं 110 का टीकाकरण किया गया । विघुत विभाग द्वारा एक वीसीआर सेटलमेनट की कार्यवाही की गई, तीन नये कनेक्शन दिये गये । श्रम विभाग द्वारा 410ई श्रम कार्ड बनाये गये । साथ ही 6 हेण्डपम्प दुरस्त किये गये एवं एक वाटर टेस्टिंग कीट ग्राम पंचायत को दिया गया । कृषि विभाग द्वारा एक प्रकरण में ट्रेक्टर चलित यंत्र मोरप्लो को क्रय करने हेतु 10000 की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई , तीन पोध संरक्षण यंत्र, दो मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे गये , चिकित्सा विभाग द्वारा 250 व्यक्तियों की जांच कर उपचार किया गया ,7 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये गये,32 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशन व शुगर की जांच की गई, सात व्यक्तियों के ब्लड गुप की जांच की गई। जिनके द्वारा रक्तदान करने का संकल्प लिया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का संस्कार एवं 7 लडकीयों का अन्न प्राशन संस्कार वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ आयोजित किया गया ।इसके अलावा 10 बेटीयों का जन्मोत्सव मनाया गया । इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में 11 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 55 हजार रू. से लाभान्वित के प्रमाण पत्र दिये गये । राजस्व विभाग द्वारा 375 नकले जारी की गई ,310 नामान्तरण किये गये,112 शुद्धिकरण किये गये ,7 प्रकरणों में आपसी सहमति से बंटवारा किया गया ,11 अतिक्रमण हटाये गये । तीन गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरण निस्तारित किये गये ,अठारह पत्थरगढी व सीमा जानकारी के प्रकरण निस्तारित किये गये , दो श्मसान घट हेतु भूमि आवंटित की गई , 150 विविध प्रमाण पत्र दिये गये। इसके अलावा राजस्थान रोडवेज द्वारा 9 यात्रा पास जारी किये गये । उपखण्ड अधिकारी विनोद चैधरी ने प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करते हुए निस्तारण कराया । साथ ही उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिये कि अब तक आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर मे प्राप्त प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण फोलोअप शिविर से पूर्व करा कर अवगत करावे। प्रधान चैधरी ने अन्त में समस्त विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा अब तक श्रेष्ठ कार्य किये जाने को लेकर धन्यवाद दिया गया ।
इस अवसर पर विकास अधिकारी सुरेशगिरी गोस्वामी, तहसीलदार बसन्तसिंह मीणा,एसीबीओ डा.राम सिंह चुण्डावत , ग्राम विकास अधिकारी, राहुल मीणा,पुष्कर राम योगी, सुरेश प्रजापति, कनिष्ठ सहायक छगन लाल,,परिवहन विभाग से सानिया,रसद विभाग से ज्योति कुुमारी, व विभिन्नविभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.