पत्रकार श्री प्रतीक सालेचा की रिपोर्ट
निम्बाहेडा।
निम्बाहेड़ा। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘नो मास्क-नो एंट्री’ के तहत बुधवार को ग्रह रक्षा प्रशिक्षण उपकेंद्र निम्बाहेड़ा के जवानों ने शेखावत सर्किल, परशुराम सर्किल, कैंची चौराहे आदि स्थानों पर निःशुल्क मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की समझाइश की। ग्रह प्रशिक्षण केंद्र चित्तौड़गढ़ के मुख्य आरक्षी अमराराम सेन ने बताया कि ग्रह रक्षा के जवानों का लॉकडाउन की पालना करवाने, घर-घर तक आवश्यक सामग्री पहुँचाने, नगर में सुचारू व्यवस्था कायम रखने आदि में भी पूर्ण सहयोग रहा है, जवानों ने निःशुल्क मास्क का वितरण कर लोगो से अपील की जब तक वैक्सीन का निर्माण नही होता तब तक मास्क ही वैक्सीन है एवं कोरोना से लड़ने का एकमात्र उपाय है, इस कार्यक्रम के दौरान सुनील जोशी, राजपाल सिंह राणावत, हिम्मत सिंह, मोहम्मद अनीस, नितेश सेन आदि होमगार्ड जवान उपस्थित थे।