Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-जल जीवन मिशन के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया शुरु, हर घर जल मिशन को किया जाएगा साकार।

 

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावासिटी।उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आज विशेष मिटींग का आयोजन किया गया। उप सरपंच वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की महती योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अन्तर्गत जन सहयोग से इस महती योजना जल जीवन मिशन के लक्ष्य  योजनाबद्ध तरीके से प्राप्त किया जा रहा है। इसके लिए सभी का सहयोग व विभिन्न विभागों के समन्वय कर हर घर जल को साकार किया जायेगा। सिंह ने बताया निर्धारित शुल्क देकर ग्राम पंचायत के द्वारा रशीद दी जायेगी। वही परिवार की महिला मुखिया का जनाधार से जोड़ा लायेगा। इस योजना के तहत वंचित ग्रामवासीयो व ढाणियो को भी जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की मूलभूत सुविधा से जोड़ा  जा रहा है। इस दौरान,सरपंच कैलादेवी बावरी, उपसरपंच वीरेंद्र सिंह, लिपिक मेघाली मीणा, वार्ड पंच प्रेमसुख योगी, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता संतोष कंवर ,ग्राम सचिव बाबुलाल बाकोलिया, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, सभी वार्ड पंच सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Don`t copy text!