Invalid slider ID or alias.

कपासन- स्टांप विक्रेता द्वारा अधिक राशी लेने का विडियो आया सामने, क्षेत्र में रोष।

वीरधरा न्यूज। कपासन@श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन- तहसील परिसर में एक स्टांप विक्रेता द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशी मांगने तथा खरीददार द्वारा नहीं देने पर रेवेन्यू स्टांप नहीं देने का विडियो सामने आया है।विडियो में कपासन तहसील परिसर में स्टांप विक्रेता ओमप्रकाश लावटी के काउंटर पर 500 रेवेन्यू स्टांप खरीदने गये युवक से 500 के बजाय 550 रुपये मांगे गये जिस पर खरीददार द्वारा निर्धारित राशी से अतिरिक्त 50 रुपये नहीं देने पर दोनों के बीच हुई बातचीत का स्वयं खरीददार ने बनाया विडियो, जिसके बेस्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने पर क्षेत्रवासियों में बिगड़ती व्यवस्था और मनमानी को लेकर खासा रोष देखने को मिला।

Don`t copy text!