वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सोसायटी फाँर दी प्रमोशन आफँ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर अमंगस यूथ के तत्वावधान में शास्त्रीय नृत्य भरतनट्यम की दो कार्यशालाऐ प्रस्तुति चित्तौड़गढ़ मे आयोजित की गयी।
अन्तर्राष्ट्रीय भरतनट्यम की कलाकार कोलकाता निवासी अरूपा लहरी ने पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कीर खेड़ा में दी। यहां पर मोहना शर्मा ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश टेलर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र भवानी सिंह ने कलाकार का परिचय दिया। यहां ममता चारण , मीना मीणा सहित अतिथि रणवीर सिंह पालावत, बसंती देवी व पूजा उपस्थित थे। धन्यवाद प्रधाना ध्यापिका मंजू कविया ने दिया। दूसरी प्रस्तुति राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा में हुई। वरिष्ठ अध्यापक गणपत लाल आमेरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। दोनो स्थानो पर कलाकार द्वारा बच्चों को मंच पर बुलाकर भरतनट्यम का अर्थ वह भाव बताएं। बच्चों को भूमि प्रणाम करना सिखाते हुए सरस्वती वंदना पर नृत्य किया। भरतनाट्यम की विभिन्न मुद्राएं पताका, अर्ध पताका , कमल , भ्रमर की मुद्राओं को समझाया। नटखट कृष्णलीला पर नृत्य किया।
पूर्व चेयरपर्सन जे.पी. भटनागर ने बताया कि मंगलवार 7 दिसंबर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार में पहली प्रस्तुति दिन में 11:30 बजे होगी।
दूसरी प्रस्तुति 1:15 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार में होगी।
Invalid slider ID or alias.