वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आई-स्टार्ट पोर्टल के माध्यम से नया स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए आवेदन मांगे गये है। प्रदेश में नये स्टार्टअप लगाने वाले उद्यमियों को राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा Qrate और मेंटरशिप प्रदान की जायेगी। इस प्रोग्राम के तहत इनक्यूबेशन सपोर्ट प्रोग्राम के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।
सीएम अशोक गहलोत ने rajiv@7 कार्यक्रम के तहत समस्त सरकारी विभागों को स्टार्टअप का सहयोग करने के लिए निर्देशित किया है साथ ही सार्वजनिक खरीद अधिनियम 2012 (आरटीपीपी) में स्टार्टअप के लिये सामान और सेवाओं की खरीद के लिये ई-बाजार पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत स्टार्टअप से सीधे ही 15 लाख रूपये तक के उत्पादों/वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के आदेश प्रसारित किये है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि आई-स्टार्ट स्कूल एण्ड रूरल प्रोग्राम में 2021-22 के बजट भाषण में स्कूल स्टार्टअप प्रारम्भ करने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने की है।
Invalid slider ID or alias.