वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ। पंचायत समिति में स्थित ग्राम पंचायत रोलाहेड़ा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आज 1127 ई श्रम कार्ड बनाए गए।
रोलाहेड़ा से रामदेवजी का चन्देरिया के बीच रास्ते में किचड़ होने से प्रशासन से लोगों ने सड़क दूरस्थ कराने की मांग की।
शिविर में कईयों को आवासीय पट्टे भी जारी किए गए। योजनाओं के अंतर्गत लोगों को पेंशन भी स्वीकृत की गई।
शिविर में बनाए गए ई श्रम कार्डों को हाथों हाथ वितरित भी किया गया।
शिविर में जनसाधारण में जागरूकता एवं योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु मौजूदा विभागों ने जानकारियां भी प्रदान की।
आम जन को शिविर में प्रशासन के द्वारा राहत प्रदान कराया जा रहा है।
प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर के तहत आज चितौड़गढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रोलाहेड़ा में आयोजित शिविर में चित्तौड़गढ़ के पुर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत तथा पुर्व डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट, नगर परिषद् चित्तौड़गढ़ से उप सभापति कैलाश पंवार, प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी, सरपंच गोवर्धन लाल सालवी, धनेत सरपंच रणजीत सिंह भाटी के हाथों अनेकों लाभ प्रदान किया।
आज के शिविर में कुल 1127 ई श्रम कार्ड, 140 आवासीय पट्टे, 103 जोब कार्ड, दो ट्राई साइकिल आदि वितरीत किए गए।
शिविर प्रभारी अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई, विकास अधिकारी ने जायजा लेकर प्रगति की समीक्षा की।
शिविर में श्रम विभाग, सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कालु सेन,
सांख्यिकी विभाग से बाबु लाल बैरवा, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से अंजना चौहान, पशुपालन विभाग डाॅक्टर ज्योति मीना, सहकारिता विभाग, आयोजन विभाग आदि ने अपने अपने विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया।
इस दौरान आज विकास अधिकारी कैलाश बारोलिया, तहसीलदार शिव सिंह शेखावत, नगर परिषद् उप सभापति कैलाश पंवार, सरपंच गोवर्धन लाल सालवी, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, रोलाहेड़ा सरपंच गोवर्धन लाल सालवी, उप सरपंच लक्ष्मण जाट, ग्राम विकास अधिकारी शकील अहमद व मुक्ता लोठ आदि ने आम जन के कामों को शिविर के माध्यम से सुगमता से निपटारा कर लाभान्वित किया।
ई श्रम कार्ड पंजीयन में चित्तौड़गढ़ जिला राजस्थान में दुसरे स्थान पर होने तथा रोलाहेड़ा शिविर में 1127 ई श्रम कार्ड जारी होने पर श्रम विभाग से सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी “ओजस्वी” ने सभी सहयोगी अधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रोलाहेड़ा से रामदेवजी रोड़ कच्ची होने एवं उस रास्ते पर हमेशा किचड़ बना रहने से स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई और इस रास्ते को दूरस्थ करने की मांग की।
पानी, सड़क की जन समस्याओं पर सुनवाई करते हुए समाधान किया गया।
शिविर में आज आयोजना विभाग द्वारा 36 को आधार से जोड़ने, तथा जनधन, आदि में खातें खुलवाएं गए।
रोड़वेज के कैलाश शर्मा द्वारा 27 को रोड़वेज पास जारी किए गए। पशुओं पालन विभाग द्वारा 48 लोगों को पशुओं के लिए दवाएं प्रदान की गई।
शिविर में श्रम विभाग से सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी “ओजस्वी” ने विद्यालय की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को भी ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, भवन निर्माण श्रमिकों, मनरेगा श्रमिकों के लिए श्रमिक पंजीयन कार्ड के पंजीयन तथा उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारियां प्रदान की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से दिव्यांग जनों को सहायता हेतु योजनाओं का लाभ प्रदान किए गए।
एक दिव्यांग जन को छड़ी प्रदान की गई।
“ओजस्वी” ने शिविर में संबंधित जानकारियां की जानकारियां प्रदान करते हुए शिविर का संचालन किया।
शिविर में सीएससी सेन्टर तथा ई मित्र पर दिन भर भीड़ बनी रही और अधिकतर लोगों के कार्यों को किया गया।
शिविर में ई मित्र एवं सीएससी सेंटर संचालकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की।
सहकारिता विभाग से भी सहायता अनुदान प्रदान किये गये।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई व बालिका जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी के आतिथ्य में किया गया।
चिकित्सा विभाग द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं देना और टीके लगाने का कार्य किया गया।
कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने का काम किया गया।
शिविर में मौके पर ही अनेकों मामलों में सुनवाई कर समाधान किया गया। शिविर में की लोगों की समस्याओं पर त्वरित समाधान भी प्रदान किए गए जिससे कई ग्रामीणों को राहत मिल सकी।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष, युवाओं, अध्यापकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही।