डुंगला-किसान पुत्र ने तीन बार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नेशनल गेम खेल कर गांव एवं समाज का नाम रोशन किया।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। उपखंड क्षेत्र के ग्राम ईडरा के सतीश शर्मा ने बचपन से ही एक शानदार खिलाड़ी के रूप में उभरते हुए सितारे साबित हुए हैं। इस दौरान सतीश शर्मा ने बताया कि वह विद्यालय से जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक भी कहीं बाहर खेल चुके हैं। हालांकि सतीश शर्मा ने कहा कि वॉलीबॉल में उच्च स्तर का खिलाड़ी बनना उनकी ख्वाहिश थी। वह बन भी गए ,लेकिन आपको बता दें कि वह किसान पुत्र है और जिस तरह से वॉलीबॉल में उन्होंने क्षेत्र में नाम कमाया है। ऐसा अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं कमाया होगा, आपको बता देगी पूर्व में भी डूंगला उपखंड क्षेत्र से चित्तौड़गढ़ जिला स्तर तक से लगाकर राजस्थान राज्य सर्तक भारत के राष्ट्रीय स्तर तक उन्होंने वॉलीबॉल में अपना नाम कमाया इसी के साथ खुशी जाहिर करते हुए सतीश शर्मा के बचपन के मित्र शंभूलाल कुलमी एवं पवन वैष्णव ने गुल दस्ता देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। सतीश शर्मा ने कहा कि वह उदयपुर जिले मे भी बहुत बार विजय हासिल की हैं! 2014 मई को मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर से खेल कर विजय हासिल की व 2015 मे जयपुर एसएमएस मई उदयपुर से जयपुर 2016 उदयपुर टीम से कोल्हापुर मे खेल कर विजय प्राप्त की।