चित्तोडगढ़-जिले में एक ही दिन में 60 हजार 900 लोगों को लगी वैक्सीन, राशन डीलर्स, शिक्षा और आईसीडीएस विभाग का रहा अभूतपूर्व सहयोग।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में शनिवार को जिले भर में आयोजित किए गया मेगा वैक्सीनेशन डे सफल रहा। सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिले भर में 578 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे जिन पर एक ही दिन में 60,900 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि इस सफलता में जिले के राशन डीलर का अभूतपूर्व सहयोग रहा। इसके साथ ही शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का भी काफी सहयोग टीम को मिला। कई जगहों पर चिकित्सा विभाग की टीमें देर शाम तक वैक्सीनेशन करती रही। सभी के सामूहिक प्रयास से शनिवार को वैक्सीनेशन कवरेज एकाएक बढ़ सका। सीएमएचओ बेगूं में स्वयं वैक्सीन लेकर पहुंचे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समस्त जिलों को निर्देशित किया था कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाएं। इसी क्रम में जिला कलेक्टर ने भी निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाएं एवं लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसी क्रम में शनिवार को आयोजित किया गया वैक्सीनेशन डे सफल रहा। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील कर कहा है कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे अपनी वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज़ जरूर लगवाएं एवं निरंतर कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते रहें।