Invalid slider ID or alias.

डुंगला पंचायत समिति में भी इस बार रोचक मुकाबला, 15 वार्डो में 38 उम्मीदवार मैदान में उतरे।

पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
चिकारडा
डूँगला पंचायत समिति के 15 वार्डो के लिए कांग्रेस , भाजपा व 6 निर्दलीय 2 बसपा सहित 54 नामांकन प्रस्तुत किये गए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में स्थित निर्वाचन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गोवर्धन लाल मीणा द्वारा की गई, जिसमे 38 नामांकन सही पाए गए। 16 खारिज हुए वही एक डबल होने से उसको भी हटाया गया ।अब कांग्रेस व भाजपा के 15 – 15 उम्मीदवार मैदान में है। इनके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 1 से 3 उम्मीदवार जिसमे गोपाल तेली ,देवीलाल , चुन्नीलाल , वार्ड 2 से नारायणी बाई , वार्ड 5 से शंकरी बाई , वार्ड 6 से महेंद्र सिंह उम्मीदवार है वही बसपा से वार्ड 7 में नक्षत्र मल व वार्ड 11से शंकरलाल ने फार्म भरे है, बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी यदि अपनी उम्मीदवारी वापस नही लेते है तो वार्ड नंबर 1 में 5 उम्मीदवार व 2 ,5 ,6 ,7,11 में तीन तीन व शेष बचे 9 वार्डो में कांग्रेस बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा। बुधवार को चुनाव नही लड़ने वाले इच्छुक अभ्यार्थी दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटन किये जायेंगे।

Don`t copy text!