कपासन -कपासन थानाधिकारी को क्षैत्रवासियो ने विदाई समारोह आयोजित कर किया सम्मान, फिर घोडी पर बैठा कर दुल्हे की तरह किया विदा।
वीरधरा न्यूज। कपासन@श्री शम्भूदयाल टेलर।
कापसन।थानाधिकारी हिमाशु सिह राजावत के उदयपुर शहर के प्रतापनगर मे स्थानान्तरण हो जाने से सामाजिक संगठनो , शहरवासियो व पुलिस की ओर से नगर के वृन्दा विहार ने विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिलापुलिस अधिक्षक हिम्मत सिह देवल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिसमे उपखण्ड अधिकारी विनोद चौधरी, डिएसपी गीता चौधरी,भोपालसागर थानाधिकारी भगवती लाल, राशमी थानाधिकारी शिवलाल मीणा, जेलर गोपाल पाराशर, शम्भुपुरा थानाधिकारी रमेश कविया सहित मुलामाता ट्रस्ट, दरगाह कमेठी, आम मुसलमानान अंजुमन कमेठी,समन्वय परिवार,षिक्षा विभाग के अधिकारियो सहीत क्षैत्र के कई जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। जहां थानाधिकारी राजावत का मेवाडी परम्परानुसार अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण आर्चाय, नन्दकिषोर सोनी, रोलिया सरपंच रतन नाथ, पचायत समिति सदस्य दिनेष पाराशर, कंथारिया सरपंच कालु लाल, मुगांना के कैलाष अहिर,पृथ्वीराज, ब्रदी लाल, बालुराम चित्तौडीया , किशन जाट शम्भुपुरा सहीत क्षैत्र के राशमी भोपालसागर आकोला भदेसर क्षैत्र के लोग उपस्थित थे। समारोह को संम्बोधित करते हुए राजावत ने कहा कि पुलिस की बुराई करने वालो से ही पता चलता है कि पुलिस का अपराधियो में कितना खोफ है। इस अवसर पर युवाओ ने नषे से दुर रहने का भी आव्हान किया।
थानाधिकारी राजावत ने अपने कार्यकाल में लोगो के दिलो में इतनी जगह बना की विदाई समारोह के बाद लोगो की जीद के आगे नतमस्तक हो गये। विदाई समारोह में जहां लोग थानाधिकारी राजावत को कंधो पर बिठा कर लाये वही वापसी में घोडे पर बिढाने की जिद कर बैठे बार बार मना करने के बाद भी समारोह में उपस्थित लोग नही माने व थानाधिकारी को घोडी पर बैठा कर जुलुस निकाला।
समारोह को मुलामाता ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य,एसीबीईओ रामसिह चुण्डावत,पेन्सन समाज के अध्यक्ष रामसिह चुण्डावत,बालु चित्तौडीया, अख्तर अली, ओम प्रकाष ओला, उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार, राषमी थानाधिकारी षिवलाल मीणा, सहीत कई लोगो ने सम्बधित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सौमानी ने किया।