Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत ताणा में शिविर आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज भुपालसागर@शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत मुरला में गुरूवार को शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में विधायक अर्जुन लाल जीनगर, प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा, पीईईओ अशोक कुमार रेगर, जिला परिषद सदस्य शंभु लाल गाड़री, प.स. सदस्य प्रतिनिधि शोभालाल जाट, प.स. सदस्य सुरेश गाड़री, सरपंच भेरूलाल जटिया, मोहनलाल जाट, उपसरपंच मिठ्ठू सिंह, ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल वर्मा, एलडीसी मनोज खटीक, जीएस एस अध्यक्ष लोभचंद जाट, उपखंड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह ने सभी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण जनता को राज्य सरकार की योजना की जानकारी से अवगत कराया।
राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरकरण के 106 , राजस्व अभिलेख / खातों में शुद्धिकरण के 122 , आपसी सहमति से खाता विभाजन के 12 , राजकीय भूमियों से अतिक्रमण हटाने के 8 , सीमाज्ञान / पत्थरगढ़ी के 15 , जाति / मूल / अन्य के 147 प्रमाण पत्र एवं राजस्व रिकार्ड की 378 प्रतिलिपियां शिविर में ही जारी कर कृषकवर्ग को राहत प्रदान की गई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा 144 नवीन जॉब कार्ड जारी किये , 5 जन्म , 6 मृत्यु , 11 अन्य प्रमाण पत्र जारी कर ग्रामीणों को 160 आवासीय पट्टे प्रदान किये गये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन की 2 , मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की 18 , मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना की 04 , पालनहार योजना की 36 स्वीकृतियां जारी की गई । पात्र दिव्यांगजनों को 03 ट्राईसाईकिल व 01 व्हीलचेयर एवं 02 बैसाखियां शिविर स्थल पर ही उपलब्ध कराई जाने पर दिव्यांगजन व उनके परिवार के द्वारा राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया । चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड़ – 19 की 76 द्वितीय डोज लगाई गई । आयुर्वेद विभाग ने 80 रोगियों को औषधी वितरण किया । आयोजना विभाग ने जनआधार में 31 नामांकन कर 589 व्यक्तियों को जानकारी प्रदान की । पशुपालन विभाग ने 708 छोटे – बडे पशुओं का उपचार कर 438 पशुओं को दवा पिलाई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 09 हैण्डपम्प मरम्मत कर कर 11 अन्य शिकायतों का निस्तारण किया। परिवहन विभाग ने पास के 7 आवेदन प्राप्त कर कार्यवाही की। इस मौके पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि एवं वार्डपंच व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामीणों के प्रकरण मौके पर ही निस्तारण किए गए।
फोटो आकोला। प्रशासन गांव के संघ शिविर में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।

Don`t copy text!