Invalid slider ID or alias.

राशमी-साढे़ तीन माह में 77 ट्रांसफार्मर, ऑयल, कॉपर चोरी की वारदातें, मामला दर्ज।

वीरधरा न्यूज़।राशमी@श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। उपखंड क्षेत्र में गत साढे़ तीन माह में 77 जगह से अज्ञात बदमाशों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल,तांबा तथा ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। वारदातों के लिए लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के राशमी स्थित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता निरंजन कुमार ने रिपोर्ट दी कि गत 14 अगस्त से लेकर 29 नवंबर तक अज्ञात चोरों ने उपखंड क्षेत्र के 77 जगहों से ट्रांसफार्मर तथा ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिए। तथा उनसे ऑयल,कॉपर आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दूसरी और उक्त जगह से वारदातों से किसानों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। चोरी की वारदातों के समय मानसून सत्र होने से कई किसानों ने मोटरें नहीं चलाई। वहीं बारिश में अंतराल के समय कुएँ नलकूपों की मोटरें चलाने गए तो ट्रांसफार्मर या ट्रांसफार्मरों से ऑयल नदारद पाया। जिससे उन्हें नए ट्रांसफार्मर या ट्रांसफार्मरों की मरम्मत होने तक विद्युत आपूर्ति होने का इंतजार करना पड़ा। वही चालू रबी सत्र में भी कई किसानों को ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने से बुआई में देरी का सामना करना पड़ा।

Don`t copy text!