वीरधरा न्यूज़।राशमी@श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। क्षेत्र के पावली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में आम रास्तों सहित कई जगहों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही परिवादों का निपटारा कर आमजन को राहत प्रदान की गई। शिविर में प्रधान दिनेश बुनकर,उप प्रधान राजकुमार सोनी,डेयरी चेयरमैन एवं जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट,सरपंच शंभू लाल भील, जीएसएस अध्यक्ष शोभालाल जाट उपस्थित थें। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि शिविर में पावली से जाडाना के रास्ते पर,पावली से लसाडिया रास्ते पर,मजरा रेगरो का खेड़ा विद्यालय के खेल मैदान,श्मशान भूमि के पास नाड़ी पर,कालबेलिया बस्ती के पास चारागाह भूमि,पावली चौराहे पर चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर शिविर प्रभारी के निर्देश पर तहसीलदार घनश्याम शर्मा, पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, ग्राम पंचायत सरपंच की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाए गए।
Invalid slider ID or alias.