Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड़-निर्धन गरीब परिवार ने उपखंड अधिकारी को सौंपा,राज्य सरकार से मदद की लगाई गुहार।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़तारोड।मेड़ता रोड के निकटवर्ती ग्राम लाई में निवास करने वाले एक गरीब दलित परिवार में मेड़ता सिटी उपकरण अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। प्रार्थी राणा नाथ पुत्र शौकीन नाथ जाति कालबेलिया निवासी लाई ने छात्र प्रतिनिधि प्रकाश कुचेरिया की अगुवाई में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में राणा नाथ ने लिखा है कि वह ग्राम लाई का मूल निवासी है तथा ग्राम लाई में ही अपनी जमीन पर कच्ची झोपड़ी बनाकर रहा है लेकिन उसको सरकार द्वारा दी जाने वाली कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। उसने ज्ञापन में लिखा है कि मुझे शीघ्र जमीन का पट्टा दिलाया जाए तथा सरकारी मदद दिलाई जाए।
प्रार्थी पिछले 50 साल से निवास कर रहा है। तथा इसके पास कच्चा मकान झुग्गी झोपड़ी के अलावा अन्य कोई मकान नहीं है।प्रार्थी गरीब तबके का व्यक्ति है तथा भूमिहीन है और मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है वह आय के अन्य कोई स्रोत नहीं है। तथा ग्राम पंचायत के डोली की मतदाता सूची में प्रार्थी का व परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज है आधार कार्ड राशन कार्ड पहचान पत्र आदि इसी गांव के बने हुए हैं प्रार्थी की रहवासी झोपड़ी स्वयं के नाम से विद्युत कनेक्शन ले रखा है। प्रार्थी को ग्राम पंचायत द्वारा जहां भी पट्टा सुदा जमीन आवंटन की जाएगी वहां पर प्रार्थी रहने व मकान बनाने को तैयार है इसमें प्रार्थी पूर्णतया सहमत है यह ग्राम पंचायत द्वारा प्रार्थी के नाम से आवंटन की गई जमीन बाबत प्रार्थी भविष्य में कोई आपत्ति एतराज नहीं करेगा। ज्ञापन देने के दौरान छात्र प्रतिनिधि प्रकाश कुचेरिया,चांद नाथ, शंकर नाथ ,जीवन नाथ, मलनाथ, भीकनाथ, हरदेव नाथ, राजनाथ, प्रकाश नाथ सहित अनेक जले मौजूद थे।

Don`t copy text!