नागौर/मेड़ता रोड-ट्रेन लेट होने से यात्रियों की आगे की यात्रा रही अधूरी, बाईपास स्टेशन से मुख्य स्टेशन की दूरी बनी कारण।
वीरधरा न्यूज।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।मेड़ता रोड। मेड़ता रोड देश का एकमात्र ऐसा कस्बा है जहां दो प्लेट फार्मों के बीच की दूरी 1 किलोमीटर से भी अधिक है। एक मेड़ता रोड मुख्य प्लेटफार्म है तो दूसरा मेड़ता रोड बाईपास प्लेटफार्म है। इस प्रकार दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी अधिक होने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को देखने को मिला। बीकानेर से वाराणसी की यात्रा करने के लिए लगभग 50- 60 यात्रियों का एक समूह लीलन एक्सप्रेस से मेड़ता रोड पहुंचा जो अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घंटे की देरी से मेड़ता रोड पहुंची थी। यह सभी यात्री जैसे तैसे मुख्य प्लेटफार्म पर पहुंचे तब तक इनके आगे की यात्रा कराने वाली ट्रेन मरुधर एक्सप्रेस मेड़ता रोड मुख्य प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुकी थी। यात्रियों ने अपना सामान मरुधर एक्सप्रेस में रखना शुरू किया तब तक मरुधर एक्सप्रेस मुख्य प्लेटफार्म से रवाना हो चुकी थी। ट्रेन के रवाना होने से यात्रियों में हड़बड़ाहट मच गई और ट्रेन में सवार उन्हीं में से एक यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन को खड़ा कर दिया। रेलवे ने चैन को दुरस्त कर पुनः रवाना किया लेकिन यात्रियों ने फिर से चैन खींच दी क्योंकि अभी तक उनका सारा सामान वह बच्चे ट्रेन में सवार नहीं हुए थे। इस प्रकार बार-बार चेन पुलिंग करने पर आरपीएफ ने चेन खींचने वाले व्यक्ति को ट्रेन से नीचे उतार दिया और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। इससे नाराज होकर समूह के अन्य सदस्य भी ट्रेन से नीचे उतर गए और उनका सामान ट्रेन में ही आगे चला गया। इस प्रकार दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी अधिक होने और ट्रेन का ठहराव कम होने के कारण लगभग 60 से अधिक यात्रियों व बच्चों को यात्रा से वंचित होना पड़ा।