वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।प्रशासन गांवो संग अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत सावा में आयोजित शिविर में पुर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत, प्रधान देवेन्द्र कंवर, शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीएम श्याम सुन्दर विश्नोई,
अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिह, तहसीलदार शिव सिंह शेखावत ने जायजा लेकर प्रगति जानी। शिविर में आज सरपंच कन्हैया मेघवाल, जिला परिषद सदस्य बीनू मेघवाल, एमडी शेख, उपसरपंच शंभुलाल तेली, पुर्व पंचायत समिति सदस्य
अकरम हूसेन, पंचायत समिति सदस्य
श्याम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी भारत सिंह आदि की उपस्थिति में शिविर में श्रम विभाग, सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग कालु सेन,
सांख्यिकी विभाग से बाबु लाल बेरवा,
कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से अंजना चोहान आदि ने अपने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर मे 197 ईश्रम कार्ड आज जारी हुए, 317 पट्टे, 610 जॉब कार्ड, 4 विवाह प्रमाण पत्र तथा तीन दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व एक को विल चेयर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा दी गई।
शिविर समाप्ति के बाद भी शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीएम श्याम सुन्दर विश्नोई ने अनेकों जन सुनवाई कर समाधान किया।
स्वतंत्र लेखक एवं श्रम विभाग से
सहायक प्रशासन अधिकारी
मदन सालवी ओजस्वी ने अपने विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के योजनाओं की भी जानकारी दी।