शंभूपुरा में मुख्य सड़क हुई खड्डों में तब्दील, रोज हो रही दुर्घटनाएं लेकिन विभाग और जिम्मेदार बेठे आंखे मूंदे।
वीरधरा न्यूज।शंभूपुरा@डेस्क
शंभूपुरा।शंभूपुरा की मुख्य सड़क लंबे समय से पूरी तरह से खड्डों में तब्दील हो गई है, जगह जगह गहरे खड्डे हो गए और आए दिन यह दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं इसके बावजूद भी इस और अभी तक विभाग और जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा।
बता दें कि शंभूपुरा में निंबाहेड़ा चित्तौड़ मुख्य रोड जो शंभूपुरा के अंदर से होकर गुजरता है और शंभूपुरा सावा मुख्य रोड जहां पर लंबे समय से जगह जगह बड़े खड्डे हो रहे हैं जिसमें आए दिन मोटरसाइकिल सवार गिर रहे हैं कहीं लोग अभी तक यहां पर घायल हो चुके हैं जिन्हें पीएससी और जिला चिकित्सालय में भी भर्ती करवाया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुल रही गौरतलब है कि हाल ही में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित हुआ जिस में भी ग्रामीणों ने मुख्यतः शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी के सामने यह समस्या रखी जिस पर उपखंड अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को तुरंत रोड सही करवाने को निर्देशित किया जिस पर विभाग के मौजूद कार्मिकों ने 7 दिन में खड्डों को भरने और ग्रामीणों को राहत देने हेतु आश्वस्त किया बावजूद इसके अभी तक धरातल पर किसी तरह का कार्य नहीं होने से जहां एक और ग्रामीणों में विभाग और अधिकारियों के प्रति खासा रोष है तो वहीं दूसरी ओर इन खड्डों की वजह से क्षेत्र में दुर्घटनाओं का सिलसिला निरंतर जारी है ग्रामीणों ने जल्द खड्डे भरकर रोड सही नहीं करवाने की स्थिति में रोड जाम की चेतावनी दी है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और विभाग की होगी।