Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड-पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, नाबालिग वाहन चालको में दहशत।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड @ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड।नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के आदेश अनुसार मेड़ता रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के रोक कर चालान काटे गए वहीं नाबालिग वाहन चालकों को भी पुलिस ने पकड़ कर चालान काटे कथा हिदायत दी की 18 वर्ष की आयु से कम वालों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। इस दौरान चार पहिया वाहन चालकों की भी चेकिंग की गई जिसमें गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व सीट बेल्ट नहीं होने पर चालान काटे गए तथा यातायात के नियम बताए। इस दौरान शहर में धड़ल्ले से वाहन उड़ाते नाबालिगों को भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हिदायत दी। यह चेकिंग अभियान मेड़ता रोड से मेडता सिटी की ओर जाने वाले मार्ग में स्थित ग्राम लाई के चेक पोस्ट पर चलाया जिससे काफी तादाद में पुलिस ने चालान काटे खबर लिखे जाने तक मेड़ता रोड थाने की टीम ने लगभग 25 चालान दो पहिया वाहनों के तथा 15 चालान चार पहिया वाहनों के काटे गए ज्ञात रहे कि इस समय शहर में शादियों का दौर है और ऐसे मौके पर अधिकतर नाबालिग भी धड़ल्ले से वाहन चलाते नजर आ रहे हैं जिसको लेकर मेड़ता रोड पुलिस प्रशासन मुस्तैद हुआ और चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया।

Don`t copy text!