Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-बस्सी क्षेत्र में युरिया बैंग की दर से अधिक किमत ली, लाईसेन्स किया निलम्बित।

वीरधरा न्यूज़। चित्तोडगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आजादी का अमृत महोत्सव 2021 के अन्तर्गत जिले में कृषकों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदानों की सुलभता सुनिश्चित करने हेतु जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा एवं उप निदेशक कृषि (विस्तार), जिला परिषद्, चित्तौड़गढ़ को बस्सी क्षेत्र में यूरिया की किसानों से अधिक दर वसूलने की शिकायतें प्राप्त हुई।
जिसकी जाँच हेतु शनिवार को कृषि विभाग टीम जिसमें डॉ. शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), चित्तौड़गढ़, ज्योति प्रकाश सिरोया, कृषि अधिकारी, (पौ.सं.) एवं अंशु चौधरी, कृषि अधिकारी (फसल) द्वारा बस्सी क्षेत्र में कृषि आदान विक्रेताओं के यहाँ पर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मैसर्स चेचाणी ब्रदर्स, बस्सी के यहाँ पर बोगस ग्राहक भेजा गया। जहाँ विक्रेता द्वारा यूरिया खाद के बेग के 267/- रूपए के बजाय 280/- रूपए लिए और बिल भी नहीं दिया गया। जाँच में यूरिया बेग की अधिक किमत लिया जाना सत्यापन में सही पाया गया। डॉ. शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौड़गढ़, ज्योति प्रकाश सिरोया, कृषि अधिकारी, (पौ.सं.) एवं अंशु चौधरी, कृषि अधिकारी (फसल) द्वारा मैसर्स चेचाणी ब्रदर्स, बस्सी का उर्वरक अनुज्ञा-पत्र निलम्बित करने की अनुशंषा की गई। डॉ. शंकर लाल जाट, उप निदेशक कृषि (विस्तार), जिला परिषद् चित्तौड़गढ़ द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स चेचाणी ब्रदर्स, बस्सी का उर्वरक अनुज्ञा-पत्र अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव 2021 के अन्तर्गत जिले के बस्सी, पालका एवं गंगरार क्षेत्र में निरीक्षकों द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के यहाँ से बीज के 12 नमूने राजकीय बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में गुणवत्ता जाँच हेतु भिजवाये जाने के लिए आहरित किए गये।

Don`t copy text!