वीरधरा न्यूज़।सिकराय@श्रीदीनदयाल स्वामी।
सिकराय।राज्य सरकार के मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा सुविधाएं लोगो को निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में खंड सिकराय के ग्राम पंचायत हींगवा में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित मीणा निर्देशन में संपन्न हुआ।
शिविर में फिजीशियन डाआशीष खंडेलवाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत बडाया दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुभम अरोरा आरबीएसके चिकित्सक डॉ मनोज पूंजलोत डा ममता मीना ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अरविंद शर्मा एनसीडी विभाग से जितेंद्र शर्मा मुकेश संदीप शर्मा ऑपथलमिक असिस्टेंट लोकेश तिवारी नर्सिंग ऑफिसर राजेश शर्मा रमेश मीणा रेखा छावरी मनोज बेरवा नरेंद्र शर्मा लोकेश तिवारी मुकेश संतोष अमित बैरवा हीरालाल जयप्रकाश उमेद गोपाल बेरवा जमील खान गोपाल बेरवा मनोज कुमार विवेक कुंज बिहारी शर्मा फार्मासिस्ट राजेश कसाना एलएचवी भागंती एएनएम सुनीता चौधरी आंगनवाड़ी से प्रीति शर्मा रामनिरी देवी ममता वाहन चालक संतोष शर्मा विजय सिंह राजपूत आदि द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाए प्रदान की गई। शिविर में कुल 319 मरीजों को उपचारित किया गया वही सरकारी स्कूल आंगनबाड़ी एवं मदरसा से 88 बच्चों को विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गई। इस दौरान 14 लोगो को ईसंजीवनी के माध्यम से लोगों टेली मेडिसन के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं लेने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना के 35 सैंपल लिए गए और वही 11 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। साथ ही एनसीडी इकाई द्वारा ब्लड प्रेशर एवं शुगर के 52 मरीजों की जांच के साथ दंत आंख संबंधित बीमारियों के मरीजों को भी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं।