वीरधरा न्युज। नागौर@श्री प्रदीप डागा।
नागौर।निकटवर्ती ग्राम सींगड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा सपना ने अपना जन्मदिन अपने सहपाठियों व गुरुजनों के साथ मनाया।पर्यावरण गतिविधि संयोजक शिव नाथ सिद्ध ने बताया कि बालिका ने अपने विद्यालय में बरगद व पीपल का एक जोड़ा लगाकर जन्मदिन मनाया। सपना ने अपने जन्मदिन पर सभी छात्र छात्राओं को केक संस्कृति से दूर रहकर हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुसार पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों को अपनाकर जन्मदिन मनाने के विचार रखे।
विद्यालय के इको क्लब प्रभारी मेघाराम जांगू ने बताया कि हमें अपने जन्मदिन पर केक संस्कृति के दिखावे के बजाय गरीब बच्चों को पठन सामग्री दान करने, पौधों में पानी डालने,गाँव व विद्यालय में स्वच्छता अभियान के साथ जन्मदिन मनाना चाहिए ताकि हमारी मातृभूमि के कर्ज को चुकाया जा सके। प्रधानाचार्य परमेश्वर लाल सिंघाटिया ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।नरेंद्र सिंह राठौड़, सुखवीर सिंह, सुनीता मारू, सोनम बिश्नोई, किरण जोशी, सीमा कँवर,किरण चौधरी, सुमित्रा ,शिव नाथ सिद्ध आदि ने पौधरोपण व पर्यावरण चेतना में हिस्सा लिया।