वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। यहां कस्बे की एक उचित मूल्य दुकान की ग्रामीणों की शिकायत पर जिला रसद अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया। शुक्रवार को यहां आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर में ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकानदार कपिल कुमार मारू के बाहर व्यवसाय करने तथा उसके नाम जारी राशन की दुकान को ठेके पर दिए जाने की शिकायत की। उपभोक्ताओं ने कथित राशन ठेकेदार पर उपभोक्ताओं को राशन सामग्री उपलब्ध कराने में आनाकानी किए जाने तथा सामग्री की कालाबाजारी करने को लेकर शिविर प्रभारी के समक्ष शिकायत भी की। जिस पर तहसीलदार घनश्याम शर्मा ने इसकी सूचना जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा को दी। जिला रसद अधिकारी ने कपिल कुमार मारू उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया। जिला रसद अधिकारी ने सेंटर की वितरण वैकल्पिक व्यवस्था उचित मूल्य दुकानदार मरमी गणेश गिरी गोस्वामी को अधिकृत करने के साथ ही निलंबित दुकानदार को अवशेष रसद सामग्री हो तो गणेश गिरी गोस्वामी को सुपुर्द किए जाने के निर्देश दिए। आदेश में जिला रसद अधिकारी ने प्रवर्तन अधिकारी राशमी मनजीत सिंह को कपिल कुमार मारू एवं जयदीप बाबेल की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तीन दिवस में पेश किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
Invalid slider ID or alias.