चित्तोडगढ़-विशाल अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ ने किया स्कूल के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट सत्येंद्र सिंह का अभिनदंन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। “हम चाहें कितनी भी बार फेल हो जाए लेकिन जब तक हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं करते हैं हमें आगे बढ़ते रहना है और लगातार प्रयास करने हैं” यह बात कही लेफ्टिनेंट सत्येंद्र सिंह ने जिनका दिनांक 26 नवंबर शुक्रवार को विशाल अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान किया गया। चित्तौड़गढ़ गांधीनगर सेक्टर 5 निवासी सत्येंद्र सिंह शक्तावत का चयन हाल ही में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बीडी कुमावत व स्कूल स्टॉफ ने उपरणा व माला पहनाकर स्वागतकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया। निदेशक बी डी कुमावत ने बताया कि लेफ्टिनेंट सत्येंद्र सिंह ने दसवीं कक्षा तक इसी स्कूल में पढ़ाई की और आज कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त कर सेना में भर्ती हुए हैं जो हमारे स्कूल व चित्तौड़ जिले के लिए गर्व की बात है हम इनके लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सत्येंद्र सिंह ने स्कूल के बच्चों को अपने बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कि मेरी दसवीं तक शिक्षा इसी स्कूल में हुई l पिता श्री लक्ष्मण सिंह शक्तावत दुर्ग पर फोटो लैब संचालित करते हैं। मेरा प्रारंभ से ही आर्मी में भर्ती होना लक्ष्य था इसके लिए मैं रोज 15 किलोमीटर साइकिल चलाता वह दौड़ता था। सेना में भर्ती होने के बाद मेरी पहली पोस्टिंग भुज गुजरात में हुई है। लेफ्टिनेंट सत्येंद्र ने बच्चों को जीवन में लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत करने को कहा और उन्हें प्रेरित किया कि उन्होंने स्कूल के बच्चों से सवाल-जवाब भी किए और उनका हौसला बढ़ाया। बच्चों को जीवन में सफल होने के टिप्स बताएं जिससे वह अपने जीवन में सफलता हासिल कर सके। स्कूल के बच्चे लेफ्टिनेंट सत्येंद्र से बातचीत करके बहुत उत्साहित हुए, अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने संकल्प लिया। इस दौरान बच्चों ने लेफ्टिनेंट सत्येंद्र के साथ सेल्फी भी ली। अंत में विद्यालय परिवार व् स्कूल की वाईस प्रिंसिपल प्रिया पारिक ने उनका आभार व्यक्त किया।