चित्तोडगढ़-होटल अमृत मंथन में नवीन निवेश को आकृर्षित करने हेतु इन्वेस्ट चितौडगढ़-2021 समिट के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला स्तर पर नवीन निवेश को आकृर्षित करने हेतु इन्वेस्ट चितौडगढ़-2021 समिट का आयोजन 22 दिसम्बर 2021 को होटल अमृत मंथन, निम्बाहेड़ा रोड़ चितौड़गढ़ में किया जायेगा। जिसकी पूर्व तैयारी हेतु शुक्रवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिले के वृहद उद्योगों एवं औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियो तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत जिले में प्राप्त निवेश की चार श्रेणियों ( एम. ओ यू, एल. ओ. आई, उद्घाटन एवं शिलान्यास ) एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना- राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 , मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना व राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के प्रावधान का भी प्रस्तुतीकरण किया गया ।
जिला कलक्टर ने जिले में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना पर बल दिया एवं रीको को जिले में लेण्ड बैंक बनाने हेतु निर्देशित किया । ताकि भविष्य में उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध हो सके । इसके अतिरिक्त रीको औद्योगिक क्षैत्र सोनियाणा का विकास कार्य शीघ्र पूर्ण कर उद्यमियों को भूखण्ड आवंटन शुरू कराने के लिए निर्देशित किया जिससे जिले में अधिक से अधिक निवेश प्राप्त हो सके ।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बैठक में अवगत कराया कि इन्वेस्टर आउटरीच के तहत उन्हीं निवेशकों के साथ एम.ओ.यू, एल.ओ.आई. किया जाएगा जिसका संभावित निवेश धरातल पर वास्तविक निवेश के रूप में प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त उद्यमियों ने जिले में इनलैंड कंटेनर डिपो खोलने की मांग रखी। जिस पर जिला कलक्टर ने नियमानुसार भूमि उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया । बैठक में कॉनकॉर के अधिकारी विनय भारद्वाज ने जिले से आयात-निर्यात किए जाने वाले उत्पादां एवं उसकी मात्रा आदि की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कहा ताकि जिले में कंटेनर डिपो खोले जाने की संभावनाओं पर विचार किया जा सके।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी , वृहद् उद्योगों के प्रतिनिधि जिलें के गण्यमान्य उद्यमी , सीए, कर सलाहकार , मेवाड़ यूनिर्वसिटी के संचालक गोविन्द गदिया, राधेश्याम मण्डोवरा, गोपाल ओझा, अर्जून मून्दड़ा, अर्पित मून्दड़ा, राकेश मंत्री, गोपाल मून्दड़ा ,सददाम हुसैन सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।