वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।सुपरवाइजर शिवनारायण ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार दिनांक 23 व 24 नवंबर को बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करने एवं मौके पर ही दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के कार्यक्रम का सघन निरीक्षण किया गया । भदाणा पंचायत के बूथ संख्या 30, 31, एवं 35 के बीएलओ महिपाल, महेंद्र पाल, एवं अर्जुन पुरी के साथ घर-घर सर्वे का निरीक्षण किया गया व युवा मतदाताओं के दस्तावेज भी प्राप्त किए गए । इसी क्रम में झटेरा के बूथ संख्या 37 व 38 का निरीक्षण किया गया वहां भी बीएलओ अच्छा प्रिंट वर्क करते हुए मिले । इसी प्रकार मांझवास के बूथ संख्या 35 के बीएलओ ने मतदाता घर पर नहीं मिलने की समस्या बताइए तो सुपरवाइजर शिवनारायण रांकावत बीएलओ अर्जुन राम को लेकर खेतों में ही मतदाताओं के पास पहुंच गए वहां लूंग काटते हुए खेजडिया छांगते हुए किसान मानाराम, रामदेव, मदन, रामपाल, भगवानाराम, आदि मिले उनको मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर 10 मतदाता नाम जुड़वाने हेतु चयनित किए गए।
Invalid slider ID or alias.