नागौर/मेड़ता रोड़-चिरंजीवी योजना के तहत हिलोड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगा शिविर,350 ग्रामीणों ने उठाया लाभ।
वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्रीएजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड़।किसी भी बीमारी को छोटा नहीं समझना चाहिए ,अगर किसी को बुखार आता है तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जांच कराना जरूरी है, छोटा सा बुखार भी डेंगू का रूप ले सकता है ,इसी प्रकार हमें अपने घरों के आसपास और घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए, साफ सफाई से बीमारी दूर चली जाती है ,यह विचार निकटवर्ती गांव हिलोड़ी में चिरंजीवी योजना के तहत लगे शिविर में मूंडवा ब्लॉक सीएमएचओ राजेश बुगासरा ने व्यक्त किए, इस मौके पर 350 ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। आयुर्वेद अधिकारी राजेंद्प्रसाद शर्मा ने बताया बुधवार को लगे इस निशुल्क शिविर में ग्राम भटनोखा, हिलोड़ी और गोलियासनी के ग्रामीणों ने लाभ उठाया ।इस शिविर में स्वास्थ्य से संबंधित सभी विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे और निशुल्क जांचे की गई और चिरंजीवी योजना के ग्रामीणों को फायदे बताए गए और इसी कड़ी में आवेदन लिए गए। इस मौके पर रूण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राजकुमार अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ सीताराम डारा ,नेत्र रोग विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ,फिजीशियन नरेंद्र बाजिया ,दंत रोग विशेषज्ञ रामसुख, एएनएम रूण सविता, गुलाबसिंह और सैयद अशफाक अली ने टीम के साथ सरपंच पप्पूराम फिड़ौदा ने भी सेवाएं दी।