Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड- प्रशासन गांव के संग शिविर का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर के निर्धारित समय 10:00 बजे से 11:00 बजे तक कई विभागों के अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे। 11:00 बजे के बाद शिविर में विभागों के प्रतिनिधि पहुंचे तथा दोपहर 1:00 बजे शिविर प्रभारी भी शिविर में पहुंचे। सिर में सबसे अधिक आवेदन पट्टा बनाने को लेकर आए जबकि शिविर में कुल 6 पदों का ही वितरण किया जा सका । इसी प्रकार 26 प्रकरण बंटवारे के, 1144 प्रकरण नकलों के, 11 प्रकरण प्रधानमंत्री आवास के सहित कई राजस्व कार्य मौके पर ही निपटाए गए।शिविर में कृषि चिकित्सा वन महिला एवं बाल विकास पीएचइडी पीडब्ल्यूडी राजस्व विद्युत सामाजिक न्याय आदि कुल 22 विभागों के विभाग अधिकारियों सहित मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी तहसीलदार भागीरथ चौधरी विकास अधिकारी मूलाराम जांगू सरपंच प्रेम देवी पटवारी पतराम विश्नोई ग्राम विकास अधिकारी सुशील विश्नोई आदि उपस्थित हुए। शिविर प्रभारी शैतान सिंह राजपुरोहित ने शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को भ्रूण परीक्षण नहीं करवाने, कन्या वध नहीं करवाने संबंधी शपथ दिलवाई। साथ ही शिविर में उपस्थित 18 वर्ष की आयु प्राप्त किए नव युवकों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु आगे बुलाकर बीएलओ से उनके नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने को आदेशित किया और युवकों को माला व साफा पहनाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए सम्मानित किया। शिविर में आई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी करवाई गई। साथ ही ग्रामीणों द्वारा शिविर में लाई गई समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास किए गए।

Don`t copy text!