Invalid slider ID or alias.

बैठक में छात्रावास बनाने पर चर्चा की, भामाशाहो का सम्मान किया

पत्रकार श्री सुरेश नायक की रिपोर्ट
भदेसर।
भदेसर तहसील आवरी माता नायक समाज की सराय मे सोहनलाल नायक संभाग अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं हीरालाल नायक जिलाध्यक्ष व युवा जिला अध्यक्ष कमलेश नारायणपुरा की अध्यक्षता में नायक समाज की बैठक आयोजित की गई।
मीडिया प्रभारी सुरेश नायक ने बताया कि समाज के युवा साथियों द्वारा कई प्रस्थाव लिए गए जिसमे पाबूजी मंदिर के प्रवेश द्वार को जल्द पूर्ण करने की बात पर भी जोर दिया गया। मेवाड सम्भाग के चारों जिला अध्यक्ष द्वारा प्रवेश द्वार पुरा करने की मांग की युवा संगठन द्वारा प्रवेश द्वार होने के बाद चित्तौडगढ़ मे छात्रा वास बनाने पर विचार विमर्श किया।
इसी क्रम में दीपावली बाद ब्लड कैम्प रखा जाने का प्रस्थाव लिया।
एसटी हक पर विस्तुत रूप से प्रकाश डाला गया।
आवरी माता नायक समाज की सराय मे1200 फिट फर्सी का दान करने वाले भामाशाहों का माला पहना कर सम्मान किया जिसमे सुरेश प्रकाश सांति लाल देवी लाल गोपाल नारायण राहुल दिलखुश राम लाल प्रकाश सभी लक्ष्मीपुरा युवा द्वारा फर्सी मे योगदान रहा।
इस अवसर पर युवा कार्य कारणी को जिला अध्यक्ष हीरा लाल द्वारा 5100 रु, सहयोग की राशि बोली।


बैठक में राजसमंद युवा जिला अध्यक्ष पूरण, चित्तौडगढ़ युवा उपाध्यक्ष अर्जुन, युवा महासचिव रवि मोटा, डाल जी हेड पुलिस, जिला सचिव दसरथ, जिला सहसचिव श्रवण, युवा संगठन मंत्री धर्म राज, राशमी युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश, चित्तौडगढ़ युवा ब्लॉक अध्यक्ष रतन, सुनील नरायणपुरा, दीपक सरोपा, अशोक भेरू दीपक सीताराम जी का खेड़ा, कैलाश सतखंडा, पवन गादोला, सभी नेअपने विचार व्यक्त किए।

Don`t copy text!