चित्तौड़गढ़।
चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ऐराल ग्राम में एक कुएं में महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
ऐराल सरपंच रविराज सिंह ने बताया कि जयचंद पिता गमैर मेघवाल निवासी नेतावल गढ़ पांचली ने 12 दिन पूर्व अपनी पत्नी 50 वर्षीय चांदी बाई मेघवाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि जयचंद अपने आवश्यक कार्य से गांव गया हुआ था, वापस घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को घर पर नहीं पाया। जयचंद इसके बाद अपने आसपास के क्षेत्र में और रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन पत्नी का कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी लेकिन रविवार को जयचंद के भाई नंदलाल ने जयचंद को फ़ोन पर सूचित किया कि चांदी बाई की लाश कन्हैया लाल पिता बोथ लाल जाट के कुएं में है। जयचंद ने तुरंत कुएं पर जाकर देखा तो लाश कुएं में तैरती हुई पाई गई, जिसको सिविल डिफेंस एवं स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। शव को देखने से ज्ञात है कि कुएं में छलांग लगाने से हाथ भी टूटा हुआ है और शव पूरी सड़ गई है। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, कोतवाली थाना अधिकारी तुलसीराम प्रजापत, जिला चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष गिरी, सरपंच रविराज सिंह, नेतावल गढ़ पांचली सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह, कमलेश धाकड़, बलवंत सिंह, भंवर सिंह सहित कोतवाली स्टॉफ मके पर मीजूद पहुँचे। शव को निकालने के दौरान सिविल डिफेंस के रामलाल भोई, रतनलाल भोई, रमेश लाल भोई, विक्रम राजोरा, राजकुमार जाट, रतन लाल कुमावत, जयेश ने सहयोग किया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनो के सुरदी कर दिया।
Invalid slider ID or alias.