नागौर/ नावासिटी-भादीपीठाधीश्वर ने भागवत कथा के पोस्टर का किया विमोचन, भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ 25 को आगाज।
वीरधरा न्यूज़।नावासिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावा सिटी।उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी कस्बे भादीपीठ मंदिर में भादीपीठाधीश्वर महंत रेवतीरमण दास महाराज ने 25 नवम्बर से ठठाना में स्थित ठाकुजी के मंदिर में आयोजित भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पोस्टर का विमोचन किया। पुजारी मूलचंद काछवाल ने बताया कि 25 नवम्बर को कलश यात्रा से भागवत कथा का होगा आगाज l कथा 25 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चलेगी जिसमें भागवताचार्य पण्डित कैदार शास्त्री के द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 :15 बजे से 4:15 बजे तक कथा वाचन किया जायेगा । 2 दिसंबर को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा किया जायेगा। पोस्टर विमोचन के दौरान भादीपीठाधीश्वर महंत रेवतीरमण दास महाराज, पुजारी मूलचंद काछवाल, रामकृष्ण गौड़, पुजारी अशोक गौड़ सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।