वीरधरा न्यूज़।नावासिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावा सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उपखण्ड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर आतिशबाजी करते हुए खुशी का इजहार किया गया व इस अवसर को किसान विजय दिवस के रूप में जश्न मनाया गया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत ने बताया कि कई महीनों से संघर्ष कर रहे किसानों की भाजपा सरकार द्वारा तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने से किसानों की बहुत बड़ी जीत हुई है मोदी सरकार को आखिरकार किसानों के संघर्ष के सामने मजबूरन घुटने टेकने पड़े जो किसानों की बहुत बड़ी जीत है। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबुलाल बजाज , नावां विधानसभा सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक सैनी, कमल झांझरी, किस्तुरमल माली, एडवोकेट रोहीत छीपा, मनीष प्रधान, शकिल खां , सलीम खां, नेमीचन्द जैन , पार्षद अवधेश पारीक , पंकज चौधरी , चेतन लखन , मनोनीत पार्षद उमाशंकर पंडित, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण पाराशर, बबलू गांधी, मालचंद आदि मौजूद रहे ।