कपासन-रंडियारडी़ आरयुबी में फिर फंसे वाहन,जल निकासी की व्यवस्था होने से राहगीर परेशान, रेल्वे के प्रति आक्रोश।
वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन।रंडियारडी़ आरयुबी संख्या 24 में भराया पानी आमजन परेशान उदयपुर चित्तौड़गढ़ रेलखंड पर रंडियारडी़ गांव के निकट बने रेल अंडरब्रिज में गत दो दिनों से चल रही मावठ की बारीश से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है जिससे आमजन को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रेलवे प्रशासन के उदासीन रवैया के चलते जब जब भी बारीश होती है ग्रामीणो के लिए परेशानी का सबब बन जाता है आरयुबी,शनिवार तड़के एक कार आरयुबी से निलकने के दौरान इंजन में पानी भर जाने से अंदर ही बंद पड़ गयी, वही फाटक खोलने पर पूरी कार में पानी भर गया,जैसे तैसे कार चालक बाहर निकला व ग्रामीणों से सहयोग मांगा, जिस पर ग्रामीण ट्रेक्टर से बांध कर कार को पानी से बाहर निकाला, इसी दौरान आरयुबी के बाहर बनी कच्ची सड़क पर एक टेम्पो जा फंसा जिसे भी ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
आरयुबी संख्या 24 से पानी निकासी का कोई स्थायी विकल्प नही होने से कम बरसात में भी इसमें 3 से 4 फिट पानी भर जाता है।
रेल्वे द्वारा समय पर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं करने तथा स्थाई समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।