वीरधरा न्यूज़।नागौर/डीडवाना@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर-डीडवाना सहित पूरे नागौर जिले में लुटेरी गैंग सक्रिय है। यह गैंग बस में सवार महिलाओं को निशाना बनाती है और कुछ ही देर में सोने के जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो जाती है। डीडवाना के छोटी खाटू बस स्टैंड पर इस गैंग ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया। यहां अपने ससुराल जाने के लिए बस में चढ़ रही महिला के बैग से चार लुटेरे युवक बड़े शातिराना ढंग से साढ़े नौ तोले की सोने की कंठी और जेवर चुराकर गायब हो गए। महिला को ससुराल पहुंचने के बाद बैग देखने पर घटना का पता चला तो वापस परिजनों संग बस स्टेशन पहुंची। महिला की रिपोर्ट पर खुनखुना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामदेव पुत्र पेमाराम जाट निवासी किशनपुरा ने बताया कि उसकी बेटी शारदा को उसके ससुराल तीतरी गाँव जाना था। इसके लिए छोटी खाटू बस स्टेशन पर खड़ी थी और वहां भारी भीड़भाड़ थी। तभी बस में चढ़ने के दौरान एक अनजान युवक आया और उसकी बस में उसकी सीट रोकने के लिए बैग मांगा। उसने दे दिया। जब तक वो बस में चढ़ती तब तक बस में पहले से बैठे उसके 3 साथी युवकों ने बैग में से साढ़े नौ तौले सोने के गहने चुरा लिए। इसके बाद एक – एक कर चारों युवक बस से उतरकर फरार हो गए। शारदा ने बताया कि ससुराल पहुंचने के बाद जब उसने बेग देखा तो उसे सोने के गहनों के चोरी होने का अहसास हुआ। उसने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन बस स्टेशन पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद खुनखुना पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है। खुनखुना पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Invalid slider ID or alias.