Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार तान्या सक्सेना की दो प्रस्तुतियां भदेसर क्षेत्र में हुई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। स्पिक  मैके के तत्वावधान में चल रही कार्यशाला प्रस्तुति के अंतर्गत आज 2 प्रस्तुतियां भदेसर क्षेत्र में हुई। पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसावरा माता में प्रधानाचार्य गोविंद राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। यहां श्याम सुंदर आचार्य ने संचालन किया। प्रताप सिंह , धनराज मेनारिया , महावीर चपलोत , जसोदा मेनारिया उपस्थित थे।

दूसरी प्रस्तुति माणिक्य लाल वर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यहां गोवर्द्धन लाल संगीतरा , अरूणा दशोरा , शंभु लाल शर्मा , कैलाश मेनारिया, सुशील मेहता, पल्लवी रांका , भगवत सिंह उपस्थित थे।

दोनों स्थानों पर समन्वयक चंदा डांगी ने कलाकार व स्पिक मैके के बारे मे बताया। स्पिक मैकै के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी.भटनागर ने बताया कि  भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार तान्या सक्सेना ने चार वेदो से मिलकर पाँचवा वेद नाट्यशास्त्र बना , उसके बारे मे बताया । शिव_पार्वती का अर्धनारीश्वर का नृत्य किया । कृष्ण , दुर्गा के रूपो के बारे मे हस्त मुद्राओं से समझाया । बच्चों को मंच पर बुलाकर भाव _भंगिमा व हाथों से कहानी समझाई । तमिल के बोल पर महिसासुर मर्दन का नृत्य किया।

कलाकार व आऐ हुऐ मेहमानों का माला , उपर्णा मोमेन्टो से सम्मान किया  ।

भटनागर ने बताया कि 18 नवम्बर गुरूवार को कपासन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे साढे ग्यारह बजे भरतनट्यम की प्रस्तुति होगी ।

दूसरी प्रस्तुति दिन मे डेढ बजे विवेकानंद माडल राजकीय विद्यालय कपासन मे होगी ।

Don`t copy text!